76% रेटिंग के साथ भारतीय PM मोदी फिर बने दुनिया के टॉप पापुलर लीडर, इसके बाद…

रेटिंग के मुताबिक PM मोदी के बाद दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेज मैनुएल, तीसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति अलेन बरसेट, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी हैं।

News Aroma Media
2 Min Read

PM Modi : ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग (Global Leader Approval Rating) के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 76 % रेटिंग के साथ एक बार फिर से लोकप्रियता के मामले में दुनिया के टॉप नेता बन गए हैं। यह रेटिंग 29 नवंबर से 5 दिसंबर के डेटा के आधार पर जारी की गई है। इस अप्रूवल रेटिंग के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग (Disapproval rating) भी बाकी नेताओं से कम है।

रेटिंग के मुताबिक PM मोदी के बाद दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेज मैनुएल, तीसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति अलेन बरसेट, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी हैं।

द मॉर्निंग कंसल्ट ने करवाया सर्वे

यह रेटिंग अलग-अलग देशों की अडल्ट पॉपुलेशन की रेटिंग के आधार पर निकाली जाती है। वहीं हर देश में सैंपल साइज अलग होता है। यह सर्वे अमेरिका की कंपनी The Morning Consult ने करवाया था।

बता दें कि इस रेटिंग में टॉप 7 में ना तो अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का नाम है और ना ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का। इससे पहले सितंबर में भी PM मोदी की लोकप्रियता टॉप पर थी। तब दूसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट (Alain Burset) ही थे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन तब सातवें स्थान पर थे। बता दें कि PM मोदी को 2023 में लगातार तीसरे साल दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता चुना गया था।

Share This Article