Post Office Scheme : भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) ने टाटा एआईजी (Tata AIG) के साथ मिलकर Accidental Insurance Policy लाया है। जिसमें 299 रुपये का प्रीमियम और 399 रुपये प्रीमियम दो प्लान शामिल हैं।
जो व्यक्ति 299 रुपये का प्लान या 399 का प्लान चुनता है तो उसे 10 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। अगर बीमाधारक किसी दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो इस Policy में उसे अस्पताल में भर्ती होने पर खर्च मिलता है।
अस्पताल में इलाज के दौरान 60,000 रुपये तक का आई.पी.डी खर्च और 30,000 रुपये तक का ओ.पी.डी क्लेम दिया जाता है।
और भी हैं कई फायदे
दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये आश्रितों को मुआवजे के तौर पर दिए जाते हैं। यही नहीं, अगर बीमाधारक पूर्ण रूप से अपंग हो जाता है तो उसे 10 लाख रुपये दिए जाते हैं। 10 लाख रुपये का Claim ही आंशिक रूप से अपंग होने पर दिया जाता है।
बीमाधारक की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए आश्रितों को 5,000 रुपये मिलते हैं। बीमाधारक के अगर आश्रित दूसरे शहर में रहते हैं तो वहां से आने-जाने का खर्च भी इस पॉलिसी में कवर होता था। वहीं, 399 रुपये के प्लान में उपरोक्त सभी क्लेम तो मिलते हैं साथ ही आश्रित के 2 बच्चों को पढ़ाई के लिए 1 लाख का खर्च दिया जाएगा।