डाक विभाग में 10वीं पास के लिए निकली बहाली, कैंडिडेट के पास होना चाहिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस

News Aroma Media
2 Min Read

Indian Postal Department 2022 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department Job 2022) में 29 पदों पर बहाली निकली है। इंडिया पोस्ट ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

जारी अधिसूचना के अनुसार, स्टाफ कार ड्राइवर के कुल 29 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

वैकेंसी डिटेल

कुल पदों की संख्या : 29 पद
सामान्य : 15 पद
ओबीसी : 8 पद
एससी : 3 पद
EWS : 3 पद

वेतनमान

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार 19,900 से 63,200 रुपए तक प्रति माह भुगतान किया जाएगा। उम्मीदवार 15 मार्च तक निर्धारित पते पर भेज सकते है।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें—

https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/Recruitment/IP_12012022_MMS_Delhi_Eng.pdf

- Advertisement -
sikkim-ad

योग्यता

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही कैंडिडेट के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

उम्र सीमा

इन पदों पद आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 27 साल होनी चाहिए। हालांकि एससी और एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी। ओबीसी कैंडिडेट को आयु सीमा में 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी।

इस तरह करें आवेदन

डाक विभाग दिल्ली भर्ती 2022 का आवेदन फॉर्म उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, indiapost।gov।in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद अभ्यर्थी उस फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरकर सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सर्विस, सी-121, नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, नारायणा, नई दिल्ली-110028। पते पर जमा करें।

Share This Article