नई दिल्ली: इस साल दिवाली और छठ महापर्व में घर जा रहे हैं ट्रेन यात्रियों के लिए रेलवे ने ई कैटरिंग का खास तैयारी किया है।
आपको हम बता दें कि (Coronavirus) संक्रमण के कारण 2 वर्ष से ट्रेनों में बेडरोल और पैंट्री कार के ताजा खाना की सेवा यात्रियों के लिए बंद है, जिसके कारण यात्री ट्रेन में ई कैटरिंग की सुविधा नहीं ले सकते हैं, लेकिन इस वर्ष दीपावली और छठ में घर जा रहे हैं यात्री ई कैटरिंग (IRCTC E-Catering) की सुविधा ले पाएंगे।
IRCTC ने दी है जानकारी
IRCTC ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि, अब यात्री अपनी सीट पर बैठे हुए ही फ्रैश और गरम खाना ऑर्डर कर सकते हैं। फिलहाल यह सर्विस 250 प्लस स्टेशन पर उपलब्ध है।
No more #hunger blues on #train #journeys! Download #IRCTCeCatering 'Food On Track' app & get #delivery of #hot, #fresh & #delicious #meals on your train #seat. #Choose from 500+ #restaurants & pay #online. For details, visit https://t.co/pK5o8zkwus /call 1323 #IRCTC #eCatering pic.twitter.com/W8jbQgMJBg
— ECatering IRCTC (@eCateringIRCTC) November 2, 2021
अगर आप भी दिवाली के दौरान यात्रा कर रहे हैं और सफर के दौरान खाने को लेकर टेंशन में है। तो ई-कैटरिंग आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है।
आईआरसीटीसी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ज्यादा जानकारी के लिए https://ecatering.irctc.co.in या IRCTC फूड ऑन ट्रैक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और 1323 पर कॉल भी कर सकते हैं।
IRCTC E-Catering से खाना ऑर्डर करें
1. खाना ऑर्डर करने के लिए आप सबसे पहले आईआरसीटीसी (IRCTC) की ई-कैटरिंग वेबसाइट https://www.ecatering.irctc.co.in/ पर लॉगिन करें
2. इसके बाद उसमें दस अंकों का PNR नंबर दर्ज करें।
3. अब अपनी ट्रेन के मुताबिक कैफे, आउटलेट या क्विक रेस्टोरेंट सर्विस की लिस्ट से खाना ऑर्डर करें।
4. अब ऑर्डर करते हुए, पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. इसमें आप ऑनलाइन और कैश ऑन डिलिवरी से भी पेमेंट कर सकते हैं।
6. फूड ऑर्डर करते ही, आपकी सीट पर खाना डिलिवर हो जाएगा।
IRCTC की E-Catering वेबसाइट के मुताबिक, Comesum, Zoop, Railrestro, Relfood, Garg Rajdhani online food, Yatri’s, Rail Recipe समेत 500 से ज्यादा रेस्टोरेंट इस वेबसाइट का हिस्सा हैं।
आईआरसीटीसी ने अपना नया ई-केटरिंग ऐप भी पेश किया है, जो Google Play और iTunes से डाउनलोड किया जा सकता है।