यात्रीगण कृपया ध्यान दें!, झारखंड-बिहार चलने वाली इस ट्रेन को रेलवे ने हमेशा के लिए कर दिया बंद

News Aroma Media
2 Min Read

देवघर: यदि आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए यह बेहद जरूरी खबर है। झारखंड-बिहार चलने वाली इस महत्वपूर्ण ट्रेन को रेलवे ने हमेशा के लिए बंद कर दिया है।

जी हां, ईस्टर्न रेलवे के आसनसोल डिवीजन की ओर से ट्रेन संख्या 63565 जसीडीह. झाझा पैसेंजर हमेशा के लिए बंद कर दी गई है।

यह ट्रेन 3 अक्टूबर से ही जसीडीह से झाझा नहीं जा रही है। यह जानकारी आसनसोल डिवीजन के पीआरओ सुबलचंद्र मंडल ने दी।

पीआरओ ने बताया कि इसकी जगह पर उसी समय स्टॉप के लिए एक ट्रेन चलेगी।

हर दिन हजारों यात्री करते थे सफर

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें कि यह ट्रेन आसनसोल से सुबह 9ः45 बजे जसीडीह स्टेशन आती थी। इसके बाद जसीडीह से झाझा के लिए सुबह 10 बजे खुलती थी।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! झारखंड-बिहार चलने वाली इस ट्रेन को रेलवे ने हमेशा के लिए कर दिया बंद

प्रतिदिन हजारों यात्री इसी ट्रेन से यात्रा करते थे। लेकिन, आसनसोल डिवीजन की ओर से इसे हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। इससे यात्रियों को झाझा जाने में काफी परेशानी हो सकती हैण्

रेलवे को होती थी लाखों की आमदनी

साथ ही रेलवे को इस पैसेंजर ट्रेन से प्रतिदिन हजारों-लाखों रुपये की आमदनी भी थी।

अब देखना है कि यह ट्रेन जब आसनसोल से जसीडीह आएगी, तो यह ट्रेन जसीडीह स्टेशन में ही खड़ी रहेगी या उसे किसी दूसरी रेल लाइन पर भी चलाया जायेगा।

ट्रेन बंद करने के संबंध में पीआरओ श्री मंडल ने बताया कि इसको लेकर अधिकारी से इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है।

Share This Article