Indian Railway Alert! : टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 5 फरवरी, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 4 व 5 फरवरी, टाटानगर-बरकाकाना मेमू ट्रेन 5 फरवरी, झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू ट्रेन 5 फरवरी और Tatanagar-Asansol मेमू ट्रेन 5 फरवरी को रद्द रहेगी। इससे पूर्व चक्रधरपुर मंडल में Line Block का हवाला देकर रेलवे में 20 जनवरी से 2 फरवरी तक Tata Nagar से Hataia व Bilaspur Express का परिचालन Cancel करने का आदेश था।
वहीं, Dhanbad से स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 5 फरवरी को टाटानगर नहीं आकर आद्रा से Up-Down करेगी। इधर, आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण झाड़ग्राम-धनबाद मेमू ट्रेन 4 व 6 फरवरी को रद्द होगी। टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 7 व 9 फरवरी को बदले मार्ग से चलेगी।
आसनसोल-टाटानगर मेमू ट्रेन 3 व 8 फरवरी को आद्रा से ही अपडाउन करेगी। रविवार को भी Tatanagar-Asansol Intercity और आसनसोल-टाटानगर मेमू ट्रेन रद्द थी। जबकि अन्य आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन Line Block के कारण अन्य मार्ग पर प्रभावित होगा।