रांची : झारखंड से बिहार और पश्चिम बंगाल जाने और आनेवाले रेलयात्रियों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।
नरेंद्र मोदी सरकार ने झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच चलनेवाली कुल 16 ट्रेनों के परिचालन को स्थायी रूप से बंद कर दिया है।
रांची और पटना के बीच वाया कोडरमा, हजारीबाग टाउन और बरकाकाना होकर चलनेवाली रांची-पटना एसी एक्सप्रेस भी उन ट्रेनों की फेहरिस्त में शामिल है। यह जानकारी एक आरटीआई के जवाब में मिली है।
बताया जा रहा है कि अनुवाद चक्रवर्ती नाम के एक शख्स द्वारा आरटीआई एक्ट 2005 के तहत मांगी गयी सूचना के जवाब में रेलवे के जोनल कार्यालय ने यह जानकारी दी है।
इसमें बताया गया है कि दक्षिण-पूर्व रेलवे ने झारखंड, बिहार और बंगाल के बीच चलनेवाली कुल 16 (आठ जोड़ी) ट्रेनों का परिचालन स्थायी रूप से बंद कर दिया है।
रेलवे ने इन ट्रेनों के परिचालन को स्थायी रूप से बंद करने की वजह यात्रियों की संख्या में कमी होना बताया है।
इन ट्रेनों को रद्द किया गया
राजधानी रांची और बिहार की राजधानी पटना के बीच वाया कोडरमा, हजारीबाग टाउन और बरकाकाना होकर चलने वाली रांची-पटना एसी एक्सप्रेस भी उन ट्रेनों की सूची में है, जिन्हें रद्द किया गया है।
बता दें कि हजारीबाग टाउन से होकर गुजरने वाली यह एकमात्र एक्सप्रेस यात्री ट्रेन थी। हजारीबाग टाउन स्टेशन से होकर अब सिर्फ मालगाड़ियों का परिचालन हो रहा है।
पिछले मई में रेलवे हजारीबाग टाउन स्टेशन को देश का ऐसा 6000वां स्टेशन घोषित किया था, जहां यात्रियों के लिए मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। रेलवे की इस घोषणा के बाद इस स्टेशन से होकर एक भी यात्री ट्रेन का परिचालन नहीं हुआ है।
टाटा-रांची इंटरसिटी समेत ये ट्रेनें छीनी गयीं आपसे
दक्षिण-पूर्व रेलवे ने जिन ट्रेनों का परिचालन स्थायी रूप से बंद करने की जानकारी दी है, उनमें रांची-पटना एसी एक्सप्रेस, खड़गपुर-पुरुलिया इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल हैं।
इधर हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस, शालीमार-आद्रा राजरानी एक्सप्रेस, टाटा-रांची इंटरसिटी, टाटा-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस, झाड़ग्राम-पुरुलिया बिरसा मुंडा एक्सप्रेस, खड़गपुर-हिजली ईएमयू पैसेंजर (अप-डाउन दोनों) शामिल हैं।