अगर आप AC ट्रेनों में करते हैं सफर तो खुशखबरी, अब इतना बचेगा किराया…

News Aroma Media
3 Min Read

Indian Railways : भारतीय रेलवे ने एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया (AC Chair Car and Executive Class Fare) कम करने का फैसला किया है।

रेलवे बोर्ड (Railway Board) के एक आदेश में कहा गया है कि Vande Bharat सहित सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25 प्रतिशत तक की कमी की जाएगी।

अगर आप AC ट्रेनों में करते हैं सफर तो खुशखबरी, अब इतना बचेगा किराया…-If you travel in AC trains then good news, now this much fare will be saved…

रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया

रेल मंत्रालय ने AC सीटों वाली ट्रेनों में रियायती किराया योजनाएं (Concessional Rental Schemes) शुरू करने के लिए रेलवे जोन के प्रमुख मुख्य कमर्शियल मैनेजर को शक्तियां सौंपने का निर्णय लिया है।

रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है कि यह योजना अनुभूति और विस्टाडोम कोच (Anubhuti and Vistadome Coaches) सहित एसी सीटिंग सुविधा (AC seating facility) वाली सभी ट्रेनों की

- Advertisement -
sikkim-ad

एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास (AC Chair Car and Executive Class) में लागू होगी।

अगर आप AC ट्रेनों में करते हैं सफर तो खुशखबरी, अब इतना बचेगा किराया…-If you travel in AC trains then good news, now this much fare will be saved…

मूल किराए में 25% की कमी

रेलवे बोर्ड (Railway Board) के आदेश में कहा गया कि मूल किराए में 25% की कमी की जाएगी इसके अलावा रिजर्वेशन शुल्क, सुपर फास्ट सरचार्ज, GST , आदि जो भी लागू होता है, वह अलग से लगाए जाएंगे। Occupancy के आधार पर सभी वर्गों में छूट प्रदान की जा सकती है।

अगर आप AC ट्रेनों में करते हैं सफर तो खुशखबरी, अब इतना बचेगा किराया…-If you travel in AC trains then good news, now this much fare will be saved…

जाने कौन से ट्रेनों में किराया होगा कम

आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन ट्रेनों (Train) में पिछले 30 दिनों के दौरान 50 प्रतिशत से कम ऑक्यूपेंसी थी, उनके बारे में पहले विचार किया जायेगा।

यात्रा के पहले या अंतिम चरण या फिर पूरी यात्रा के लिए छूट दी जा सकती है,लेकिन शर्त ये है कि उस रूट पर ऑक्यूपेंसी (Occupancy ) 50 प्रतिशत से कम हो।

ये छूट तत्काल प्रभाव से लागू की जाएगी। हालांकि पहले से बुक किए गए यात्रियों के लिए किराया वापसी स्वीकार्य नहीं होगी।

यदि किसी विशेष श्रेणी में फ्लेक्सी किराया (Flexi Fare) लागू है और Occupancy भी खराब है, लेकिन इसमें यह योजना लागू नहीं होगी। यह योजना अवकाश या त्योहार पर शुरू की गई विशेष ट्रेनों पर लागू नहीं होगी।

Share This Article