भारत

1 महीने में भारतीय रेलवे ने टिकट बेचकर की 12,159.35 करोड़ रुपये की कमाई, अब…

Indian Railways: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इस साल त्योहारी सीजन एक सितंबर से 31 अक्टूबर तक टिकट बेचकर 12,159.35 करोड़ रुपये की कमाई की है।

यह जानकारी संसद में दी गई है। दो माह में गणेश चतुर्थी, दशहरा और दीपावली जैसे त्योहार थे, इस दौरान ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने लोकसभा में टिकट बिक्री (Ticket Sales) से हुए राजस्व को लेकर जोन वाइज आंकड़े पेश किए। रेल मंत्री ने बताया कि एक सितंबर से 10 नवंबर के बीच 143.71 करोड़ यात्रियों ने ट्रेन से यात्रा की थी।

दक्षिण-पूर्व मध्य जोन में सबसे कम यात्रियों ने यात्रा की

सेंट्रल जोन में 31.63 करोड़ यात्री आए, जो यात्रियों की सबसे बड़ी संख्या रही। पश्चिमी जोन 26.13 करोड़ यात्रियों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि पूर्वी जोन 24.67 करोड़ यात्रियों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

दक्षिण-पूर्व मध्य जोन में सबसे कम 1.48 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की। रेलवे ने फेस्टिव सीजन (Festive Season) की भीड़ को देखते हुए एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक 7,663 एडिशनल स्पेशल ट्रेन शुरू करने की घोषणा की, जो 2023 की इसी अवधि की तुलना में 73 फीसदी अधिक है। पिछले साल इस अवधि के दौरान 4,429 एडिशनल स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी।

इन स्पेशन ट्रेन के जरिए 24 अक्टूबर से चार नवंबर तक दीपावली और छठ के दौरान 957.24 लाख नॉन-सबअर्बन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 923.33 लाख यात्रियों को यात्रा करवाई गई थी, जो 33.91 लाख यात्रियों की वृद्धि दर्शाता है।

अकेले चार नवंबर को 1.2 करोड़ से अधिक यात्रियों ने ट्रेन से यात्रा की, जिसमें 19.43 लाख रिजर्व और 1.01 करोड़ से अधिक अनरिजर्व नॉन-सबअर्बन यात्री शामिल थे, जो 2024 के लिए अब तक की सबसे ज्यादा एक दिवसीय यात्रियों की संख्या थी। इस महीने की शुरुआत में जारी रेलवे बोर्ड के अनुसार, यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए तीन नवंबर को 207 और चार नवंबर को 203 स्पेशन ट्रेन चलाई गईं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker