रेलवे का छोटे व्यापारियों को तोहफा, पूरा रैक बुक करने की बाध्यता खत्म

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने छोटे व्यापारियों को एक बड़ा तोहफा देते हुए पूरा रैक बुक करने की बाध्यता को खत्म कर दिया है। वह अब अपना सामान एक वैगन में भी भेज सकते हैं।

दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक डिम्पी गर्ग ने रविवार को बताया कि इस प्रकार की पहली लोडिंग दो अक्टूबर को एक बी.सी.एन. वैगन में सफलतापूर्वक की गयी।

उन्होंने कहा कि गाजियाबाद स्टेशन से असम के शालचापरा स्टेशन (पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लामडिंग मंडल) तक पीसमील वैगन में डिब्बाबंद पानी की बोतलों की लोडिंग का संचालन किया गया।

उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे के विकास एवं व्यापारियों को सुविधाजनक सेवा प्रदान करने की दिशा में एक और प्रयास किया गया है तथा इसके सकारात्मक परिणाम भी आने लगे हैं।

जहां व्यापारियों को पहले पूरा रैक बुक करना पड़ता था, वहां अब रेलवे के दिल्ली मंडल के द्वारा छोटे व्यापारियों को सुविधा प्रदान करने के लिए एक नई कार्य योजना बनाई गई है। इसमें एक व्यापारी अपना समान एक वैगन में भी भेज सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

गर्ग ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप मंडल के गाजियाबाद स्टेशन से असम के शालचापरा स्टेशन तक पीसमील वैगन में डिब्बाबंद पानी की बोतलों की लोडिंग कर संचालन किया गया।

इस प्रयास से छोटे एवं मझोले व्यापारियों को अत्यधिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि अब उनका सामान गंतव्य तक जल्दी पहंचाया जा सकेगा तथा रेलवे को भी राजस्व लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि व्यापारियों का सामान समय पर पहुंचना सुनिश्चित करने के लिए मंडल कंट्रोल द्वारा ट्रैक करने की भी व्यवस्था की गई है।

Share This Article