रांची: दक्षिण पूर्व रेलवे ने दिसंबर में तीन जोड़ी विशेष ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है।
यात्रियों को टिकट लेने के बाद रद्द करने की परेशानी से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने इसे लेकर आदेश जारी किया है।
जानकारी के अनुसार ठंड के मौसम में संभावित कोहरे को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है।
रेलवे के अनुसार दिसंबर में दक्षिण पूर्व रेलवे से चलने वाली तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा।
इसमें 02583 हटिया-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन, 02584 आनंद विहार -हटिया स्पेशल ट्रेन, 02585 संतरागाछी -आनंद विहार स्पेशल ट्रेन, 02586 आनंद विहार -संतरागाछी स्पेशल ट्रेन और 08103 टाटानगर- अमृतसर स्पेशल एवं 08104 अमृतसर -टाटानगर स्पेशल ट्रेन शामिल है।