Trains going to Uttar Pradesh and Bihar canceled : उत्तर प्रदेश और बिहार की यात्रा करने वाले रेलवे यात्रियों के लिए एक बेहद अहम सूचना जारी हुई है। दरअसल आगामी 10 दिनों तक कई प्रमुख ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया हैं।
बताते चलें शाहगंज जंक्शन पर Non-Interlocking कार्य के कारण यह बदलाव किए गए हैं। वहीं बाराबंकी, अयोध्या, अकबरपुर और जफराबाद रेलखंड पर 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक इन बदलावों का असर रहेगा।
यहां देखिए उन ट्रेनों की लिस्ट जिनका परिचालन बंद किया गया है साथ ही जिनका रूट डायवर्ट किया गया है।
डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) सचिन्द्र मोहन शर्मा के अनुसार, यह सभी ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
० ट्रेन नंबर 14017 Raxaul-Anand Vihar Express 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।
० ट्रेन नंबर 14018 Anand Vihar-Raxaul Express 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी।
० ट्रेन नंबर 09465 Ahmedabad-Darbhanga Clone Special 27 सितंबर को रद्द होगी।
० ट्रेन नंबर 09466 Darbhanga-Ahmedabad Clone Special 30 सितंबर को रद्द होगी।
इन ट्रेनों को किया गया है डाइवर्ट
० ट्रेन नंबर 13238 Darbhanga-Ahmedabad Clone Special
० ट्रेन नंबर 13483 और 13484 Farakka Express
० ट्रेन नंबर 15636 Guwahati-Okha Express
० ट्रेन नंबर 15668 Kamakhya-Gandhidham Express
० ट्रेन नंबर 15934 Amritsar-Tinsukia Express
० ट्रेन नंबर 19321 Indore-Patna Express
० ट्रेन नंबर 22103 Mumbai-LTT Ayodhya Cantt Superfast