भारतीय रेलवे बिहार के मढ़ौरा संयंत्र से अफ्रीका को रेल इंजन क्या करेगा निर्यात

News Update
1 Min Read

Africa Railway Engine Export: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मढ़ौरा संयंत्र से अफ्रीका रेल इंजन निर्यात करने का फैसला लिया है। अगले साल से निर्यात शुरू हो जाएगा।

मढ़ौरा संयंत्र से पहली बार निर्यात करने का फैसला लिया गया है। इस संयंत्र में वैश्विक ग्राहकों को रेल इंजन निर्यात करने की तैयारी की जा रही है।

माधोपुर से सुमेरगंज मंडी तक कवच का किया गया ट्रायल

रेलवे के बयान के मुताबिक यहां पर 4,500 HP इवोल्यूशन सीरीज का इंजन तैयार किया जा रहा है, जो उच्च तापमान वाले वातावरण में ईंधन से जुड़ी सर्वश्रेष्ठ दक्षता और प्रदर्शन प्रदान करता है। भारतीय रेलवे की ओर से सवाई माधोपुर से सुमेरगंज मंडी तक कवच का ट्रायल किया गया।

इस दौरान कुल सात टेस्ट किए गए। ट्रायल के दौरान ट्रेन को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया। ट्रायल का निरीक्षण रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने किया। कवच ने निर्धारित जगह पर ट्रेन को रोक दिया। वह ट्रेन को 50 मीटर दूर जाने की इजाजत नहीं दी। कवच ने ट्रेन की गति को बेहद सावधानी के साथ किया।

Share This Article