Indian Share Market: घरेलू शेयर बाजार (Share Market) ने आज निचले स्तर से शानदार वापसी की। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी।
शुरुआती कारोबार में बिकवाली के दबाव के कारण ये गिरावट और बढ़ गई। थोड़ी ही देर बाद खरीदारों ने बाजार पर पूरी तरह से अपना कब्जा कर लिया, जिसकी वजह से सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने न केवल हरे निशान में अपनी जगह बनाई, बल्कि जोरदार मजबूती के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 1,393 अंक उछल गया। निफ्टी भी इंट्रा-डे में 400 अंक से अधिक की छलांग लगाने में कामयाब रहा। पूरे दिन का कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.83 प्रतिशत और Nifty 0.69 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान Consumer Durables, बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। रियल्टी, IT और पावर सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा।
सेंसेक्स और निफ्टी में रिकवरी होने के बावजूद Broad Market में आज लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण BSE का मिडकैप इंडेक्स 0.39 प्रतिशत के गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार चार दिन बाद लौटी मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई।
BSE में लिस्टेड कंपनियों का Market Capitalization आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 393.49 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया।
पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 392.89 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 60 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,903 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,723 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,064 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 116 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए।
NSE में आज 2,206 शेयरों में Active Trading हुई। इनमें से 990 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,216 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर बढ़त के साथ और 9 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
निफ्टी में शामिल शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान में और 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
BSE का सेंसेक्स आज 489.34 अंक टूट कर 71,999.65 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक 672.53 अंक की कमजोरी के साथ 71,816.46 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
इसके बाद तेजड़ियों ने पूरी तरह से बाजार पर अपना कब्जा कर लिया, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होने लगा। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक निचले स्तर से 1,393.71 अंक उछल कर 721.18 अंक की मजबूती के साथ 73,210.17 अंक के स्तर पर पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 599.34 अंक की तेजी के साथ 73,088.33 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
Sensex की तरह ही NSE के निफ्टी ने आज 134.35 अंक की कमजोरी के साथ 21,861.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक फिसल कर 21,777.65 अंक तक पहुंच गया।
इसके बाद खरीदारों ने बाजार में मोर्चा संभाल लिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की रफ्तार में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक दिन के निचले स्तर से 401.90 अंक उछल कर 183.70 अंक की तेजी के साथ 22,179.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी ने 151.15 अंक की बढ़त के साथ 22,147 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद Stock Market के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस 3.28 प्रतिशत, M&M 2.86 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 2.47 प्रतिशत, HDFC बैंक 2.45 प्रतिशत और JSW स्टील 2.37 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए।
बजाज ऑटो 2.40 प्रतिशत, HCL टेक्नोलॉजी 1.32 प्रतिशत, नेस्ले 1.01 प्रतिशत, Divi’s Laboratories 1 प्रतिशत और TCS 0.93 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।