अमेरिका में हुए सड़क हादसे में भारत के दो छात्रों की मौत

Central Desk
1 Min Read

Indian Students Died in Road Accident in America : संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) के एरिजोना में लेक प्लेजेंट के पास दो कारों की सीधी टक्कर में दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई।

स्थानीय पुलिस के अनुसार मृतकों में भारतीय मूल के निवासी निवेश मुक्का (19) और गौतम पारसी (19) अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के तौर पर पंजीकृत थे।

अमेरिका में हुए सड़क हादसे में भारत के दो छात्रों की मौत  Indian Students Died in Road Accident in America Two Indian students died in a road accident in America

यह हादसा State Route-74 के उत्तर में कैसल हॉट स्प्रिंग्स रोड (Castle Hot Springs Road) पर 20 अप्रैल को शाम करीब छह बजकर 18 मिनट पर हुआ। यह पता लगाया जा रहा है कि कारों में टक्कर कैसे हुई।

पुलिस का कहना है कि हादसे में दोनों कारों के चालक घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अमेरिका में हुए सड़क हादसे में भारत के दो छात्रों की मौत  Indian Students Died in Road Accident in America Two Indian students died in a road accident in America

Share This Article