Indian Superstar Batsman Virat Kohli: भारतीय सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीच के ओवरों में स्पिनरों के सामने उनके स्ट्राइक रेट पर लगातार हो रही चर्चा को खारिज करते हुए कहा कि उन पर सवाल उठाने वालों की तुलना में वह अपने खेल को बेहतर समझते हैं।
कोहली ने Gujarat Titans के खिलाफ 9 विकेट से मिली जीत में 44 गेंद में नाबाद 70 रन बनाये।
सुनील गावस्कर जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने हालांकि Sunrisers Hyderabad के खिलाफ 43 गेंद में 51 रन की उनकी पारी में Strike Rate पर सवाल उठाये थे।
कोहली ने मैच के बाद कहा ,‘‘ पिछले 15 साल से खेलने का कोई कारण है। मैं सिर्फ अपना काम कर रहा हूं। मैं इसी तरह से खेलता हूं। लोग चाहे जो कहें लेकिन मैं अपने खेल को बखूबी जानता हूं।’’
जीत के बावजूद दस मैचों में मात्र तीन जीत के साथ RCB तालिका में सबसे नीचे है।
कोहली ने कहा ,‘‘ हम आत्म सम्मान के लिये खेलना चाहते थे, अपने प्रशंसकों के लिये खेलना चाहते थे। हमें पता है कि टूर्नामेंट में हम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले। हमें पता है कि हम इससे बेहतर कर सकते हैं और हम पूरी कोशिश करेंगे।’’
शतक जमाने वाले Player of the Match Will Jacques ने कहा कि कोहली के साथ बल्लेबाजी से उनका आत्मविश्वास बढा।
उन्होंने कहा ,‘‘ शानदार महसूस कर रहा हूं। शुरू में दिक्कत हुई लेकिन विराट ने आत्मविश्वास दिया। मोहित शर्मा को खेलने के बाद मैं इत्मीनान से था। कोहली के साथ बल्लेबाजी करके बहुत अच्छा लगा।’’
गुजरात के कप्तान Shubhman Gill ने कहा ,‘‘ हमें बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा। आखिर में यही मायने रखता है कि 20 ओवरों में कितने रन बने। हम बीच के ओवरों में विकेट भी नहीं ले सके जो हमारी ताकत हुआ करती है।’’