भारतीय टेनिस के दिग्ग्गज अख्तर अली का निधन

Central Desk
1 Min Read

कोलकाता: भारतीय टेनिस के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार और दिग्गज कोच रहे अख्तर अली का रविवार को निधन हो गया। पांच जुलाई 1939 को जन्मे अली 1958 से 1964 तक भारतीय डेविस कप टीम का हिस्सा थे।

अली के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, भारतीय टेनिस के दिग्गज ने रात के दो बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली।

अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने अली के निधन पर शोक व्यक्त किया है। एआईटीए ने कहा, अखिल भारतीय टेनिस संघ अख्तर अली के निधन पर शोक व्यक्त करता है, जिनका कि रविवार को कोलकाता में निधन हो गया।

सभी सदस्य, अधिकारी, सहयोगी और एआईटीए के प्रतिनिधि दुख की इस घड़ी में अली के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं।

एकल और युगल दोनों में कुशल अली ने देश के दिग्गजों रामनाथन कृष्णन, नरेश कुमार, प्रेमजीत लाल और जयदीप मुखर्जी के साथ खेले थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

बाद में एक कोच के रूप में उन्होंने रमेश कृष्णन, विजय अमृतराज, आनंद अमृतराज और लिएंडर पेस जैसे खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया।

Share This Article