पनामा के रास्ते अमेरिका ने भेजे 12 और प्रवासी

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Indians living illegally in America News: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों की वापसी का सिलसिला जारी है। रविवार शाम को 12 और भारतीयों को लेकर एक विमान इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। इनमें चार लोग पंजाब से हैं, बटाला, गुरदासपुर, जालंधर और चंडीगढ़ के निवासी शामिल हैं।

खास बात यह है कि इस बार उन्हें विशेष सैन्य विमान से नहीं, बल्कि एक आम यात्री उड़ान से भेजा गया है। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने सभी प्रवासियों से पूछताछ शुरू कर दी।

अमेरिका ने अब तक 344 भारतीयों को किया डिपोर्ट

अमेरिका अब तक तीन सैन्य विमानों के जरिए 332 भारतीयों को वापस भेज चुका है। रविवार को 12 और भारतीयों को आम विमान से भेजे जाने के बाद यह संख्या 344 हो गई है।

पहली फ्लाइट अमृतसर में उतरी थी

अमेरिका से अवैध प्रवासियों को लेकर पहली फ्लाइट 5 फरवरी को भारत पहुंची थी, जिसमें 104 भारतीय नागरिक थे, जिनमें से 30 पंजाबी थे।

इसके बाद 15 फरवरी को 116 और 16 फरवरी को 112 भारतीयों को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान भारत पहुंचे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

डिपोर्टेशन रहेगा जारी

अमेरिकी प्रशासन अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों पर सख्ती बरत रहा है। आने वाले दिनों में और भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

Share This Article