वाशिंगटन: अमेरिका में इस साल नागरिकता (Citizenship) पाने वालों में सबसे अधिक भारतीय हैं।
जानकारी के अनुसार अमेरिका में वित्त वर्ष 2022 के दौरान 15 जून तक 6,61,500 लोगों को नागरिकता दी गई और पहली तिमाही में देशीयकृत अमेरिकी नागरिकों (American citizens) के लिए जन्म के देश के तौर पर मेक्सिको के बाद भारत दूसरे स्थान पर है।
अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (USCIS) के निदेशक एम. जड्डू ने शुक्रवार को कहा कि हमारे देश में ऐतिहासिक तौर पर जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार (Right To Life And Liberty) तथा खुश रहने की स्वतंत्रता मिलने के कारण दुनियाभर से लाखों लोग अमेरिका में रहने आते हैं।
भारत के 12,928 लोगों को नागरिकता दी गई
वित्त वर्ष 2021 में USCIS ने 8,55,000 नए अमेरिकी नागरिकों का स्वागत किया। अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा ने कहा कि वित्त वर्ष 2022 में USCIS ने 15 जून तक 6,61,500 नए अमेरिकी नागरिकों का स्वागत किया।
एजेंसी ने कहा कि वह इस साल एक जुलाई से आठ जुलाई के बीच 140 से ज्यादा कार्यक्रमों के जरिए 6,600 नए नागरिकों का स्वागत कर स्वतंत्रता दिवस मनाएगा।
देश के गृह सुरक्षा मंत्रालय (ministry of home security) के अनुसार, वित्त वर्ष 2022 के दौरान पहली तिमाही में देशीकरण के माध्यम से नागरिकता प्राप्त करने वालों में से 34 प्रतिशत लोग मेक्सिको, भारत, फिलीपीन, क्यूबा और डोमिनिकन रिपब्लिक के थे। इनमें से मेक्सिको के 24,508 और भारत के 12,928 लोगों को नागरिकता दी गई।