ईरान और इजरायल की यात्रा करते समय सतर्क रहें भारतीय, विदेश मंत्रालय ने…

Central Desk
1 Min Read

Warning for Indians : विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने भारतीय नागरिकों को ईरान (Iran) और इजराइल (Israel) की यात्रा करते समय सतर्क रहने और भारतीय दूतावासों के संपर्क में रहने की सलाह दी है।

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को ईरान और Israel के संबंध में यात्रा सलाह पर मीडिया के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि हम क्षेत्र में स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। हमने यह भी देखा है कि ईरान और Israel ने कई दिनों से अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया है।

मंत्रालय ने कहा कि हम भारतीय नागरिकों को इन देशों की यात्रा करते समय सतर्क रहने और भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह देते हैं।

उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने गत माह 12 अप्रैल को क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर सभी भारतीयों को अगली सूचना तक ईरान या Israel की यात्रा न करने की सलाह दी थी।

Share This Article