India’s large Youth Population Has No Employment : सांख्यिकी मंत्रालय (Ministry of Statistics) द्वारा जो रिपोर्ट जारी की गई है। उसके अनुसार भारत की एक बहुत बड़ी युवा आबादी के पास रोजगार (Employment) का कोई साधन नहीं है।
सांख्यिकी विभाग (Statistics Department) ने मॉड्यूलर सर्वेक्षण 2022-23 की जो रिपोर्ट प्रकाशित की है। उसके अनुसार 15 से 29 साल की लगभग 44.6 फ़ीसदी महिलाओं के पास कोई काम नहीं है। इसी आयु वर्ग के आठ फ़ीसदी युवाओं के पास भी कोई काम नहीं है। यह सभी बेरोजगार हैं।
महिलाओं की आबादी लगभग 18.5 करोड़
सर्वेक्षण के अनुसार 8 करोड़ से अधिक युवतियां काम की तलाश में है। देश में इस समय 18 से 29 साल की युवा महिलाओं की आबादी लगभग 18.5 करोड़ है।
इनमें से 44.6 फ़ीसदी युवतियों के पास कोई कोशल नही है। जिसके कारण ना तो इन्हें कोई रोजगार (Employment) मिलता है। नाहि कोई नौकरी मिल पा रही है।
सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई है 25.6 फ़ीसदी युवा अपनी पढ़ाई छोड़ चुके हैं। उनके पास कोई रोजगार नहीं है। सर्वेक्षण में सबसे चिंता जनक पहलू यह देखने में आया है। 24.2 फ़ीसदी युवा कर्ज के शिकार हैं। वही 12.2 फ़ीसदी महिलाएं कर्ज के मकडजाल में फंसी हुई हैं।
सर्वे में ग्रामीण क्षेत्र में 8.4 फ़ीसदी युवा और 40.6 फ़ीसदी युवतियां किसी भी तरह की गतिविधि में शामिल नहीं हैं। शहरी क्षेत्र में 7.1 फ़ीसदी युवा तथा 39.8 फ़ीसदी महिलाएं अपने घरों में बैठी हुई है। इन्हें कोई रोजगार नहीं मिल रहा है।