और स्ट्रांग बनी भारत की समुद्री ताकत, चौथी परमाणु ऊर्जा संचालित पनडुब्बी लॉन्च

News Update
2 Min Read

Fourth Nuclear Powered Submarine launched : विशाखापत्तनम शिप बिल्डिंग सेंटर (SBC) में देश की चौथी परमाणु ऊर्जा संचालित बैलिस्टिक मिसाइल (Nuclear Powered Ballistic Missile) पनडुब्बी लॉन्च कर भारत ने अपनी समुद्री ताकत को बढ़ा लिया है।

बता दें कि भारत की दूसरी SSBN INS अरिघाट को रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने 29 अगस्त 2024 को कमीशन किया था, जबकि तीसरी SSBN INS अरिधमान को अगले साल कमीशन किया जाएगा।

रक्षा मंत्री ने तेलंगाना के विकाराबाद जिले के दामागुंडम इलाके में भारतीय नौसेना की रणनीतिक एसेट्स की कमान, नियंत्रण और संचार के लिए लो फ्रीक्वेंसी नेवल स्टेशन (Low Frequency Naval Station) का उद्घाटन किया था।

पनडुब्बी का 75% हिस्सा स्वदेशी

यह महत्वपूर्ण बात है कि नए लॉन्च हुए S4 SSBN लगभग 75% स्वदेशी है और यह 3,500 किलोमीटर रेंज के K-4 परमाणु बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस है, जिसे वर्टिकल लॉन्चिंग सिस्टम के जरिए दागा जा सकता है।

इस श्रेणी के पहले INS अरिहंत को 750 किमी रेंज की K-15 परमाणु मिसाइलों से लैस किया जा सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियों को प्राथमिकता

आज की जरूरत के हिसाब से सरकार ने भारतीय नौसेना के लिए तीसरे विमानवाहक पोत की तुलना में परमाणु हमला और बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियों को प्राथमिकता दी है।

सरकार ने इस साल दिसंबर में शुरू होने वाली छठी डीजल अटैक कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस वाग्शीर के साथ पारंपरिक पनडुब्बी निरोध की दिशा में भी काम किया है। पिछले साल से हर महीने हिंद महासागर में 10-11 पीएलए युद्धपोतों और 2025-26 में लंबी दूरी की गश्त की उम्मीद के साथ पनडुब्बियां (Submarines) देश की रक्षा करने के लिए रेडी हैं।

Share This Article