नई दिल्ली :वस्तु सेवा कर (जीएसटी) और पेट्रोल-डीजल की बढ़ते दामों सहित कई मुद्दों पर शुक्रवार को भारत बंद का आव्हान पर देश के कई व्यापारी संगठन, ट्रांसपोर्टर्स ने इस बंद का ऐलान किया है।
इस दौरान बाजारों, ट्रांसपोर्ट को बंद रखा जाएगा। ये बंद शुक्रवार सुबह 6 बजे से रात आठ बजे तक रहेगा।
ऐसे में इसका देशभर में कैसा असर दिखता है, हर अपडेट के लिए ब्लॉग के साथ बने रहें।
व्यापारियों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का दिल्ली में असर नहीं दिखा है। दिल्ली की कई बड़ी मार्केट शुक्रवार सुबह भी सामान्य तरीके से खुली, ऐसे में राजधानी के कई इलाकों में इस भारत बंद का असर नहीं दिखा।
दिल्ली की खान मार्केट, लाजपत नगर, करोल बाग, चांदनी चौक समेत अन्य कई मार्केट्स ने इस बंद का विरोध किया और न ही शामिल होने का फैसला लिया।
ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सुबह 6 से रात 8 बजे तक सभी ट्रांसपोर्ट बंद रखने की अपील की गई है।
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर एसोसिएशन ने बंद का ऐलान किया है। वहीं, देशभर के करीब 40 हजार व्यापारी संगठनों ने शुक्रवार को बंद बुलाया है।
ये विरोध पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों, जीएसटी, ई-वे बिल समेत अन्य मसलों पर है। इस दौरान एसोसिएशन से जुड़े बाजार बंद रहेंगे।