IndiGo एयरलाइन के कुछ और विमान रहेंगे खड़े, इंजन में खराबी आने के कारण…

कंपनी ने यह फैसला मौजूदा व‍ित्‍तीय वर्ष की चौथी त‍िमाही के ल‍िए ल‍िया गया है। इसके बाद इंड‍िगो के बेड़े से चौथी त‍िमाही में 50 व‍िमान कम उड़ान भरेंगे

News Aroma Media
3 Min Read

IndiGo Booking After December: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo  Airline) ने Pratt & Whitney  के इंजन में प्रॉब्‍लम के कारण कुछ और व‍िमानों को खड़ा करने का फैसला किया है।

कंपनी ने यह फैसला मौजूदा व‍ित्‍तीय वर्ष की चौथी त‍िमाही के ल‍िए ल‍िया गया है। इसके बाद IndiGo के बेड़े से चौथी त‍िमाही में 50 व‍िमान कम उड़ान भरेंगे।

IndiGo एयरलाइन के कुछ और विमान रहेंगे खड़े, इंजन में खराबी आने के कारण… - Some more planes of IndiGo airline will remain grounded due to engine failure…

इंड‍िगो के व‍िमानों में प्रैट एंड व्हिटनी के इंजन

दरअसल, इंड‍िगो के व‍िमानों में Pratt & Whitney  के इंजन लगे हैं। इन इंजन में प‍िछले कुछ समय से समस्‍या आ रही है। Airline की तरफ से इस बारे में डीजीसीए को अवगत कराया गया।

Pratt & Whitney इंजन की समस्या पर DGCA ने कंपनी से जल्द भारत में रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (MRO) सुविधा शुरू करने के ल‍िए कहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

DGCA की तरफ से कहा गया क‍ि इंडिया में व‍िमानों के इंजन की मेंटीनेंस (Maintenance) करो, वरना व‍िमानों को 2024 की शुरुआत में खड़ा करना होगा।

Pratt & Whitney  की एक टीम ने पिछले हफ्ते DGCA अधिकारियों से इस बारे में मुलाकात भी की थी। Airbus A320neo प्‍लेन के लिए न्‍यू जेनरेशन PW इंजन का इस्‍तेमाल Indigo और GO Air भी करती रही हैं।

इनमें पिछले करीब छह साल से कई समस्याएं आ रही हैं। अगर जल्‍द Indigo  की समस्‍या का हल नहीं न‍िकला तो सैकड़ों इंजन खराब हो जाएंगे। indigo के पास मौजूदा करीब 50 व‍िमानों के PW Engine का रिप्लेसमेंट क‍िया जाना जरूरी है। वरना साल 2024 की शुरुआत में बड़ी संख्या में प्‍लेन के खड़े होने का खतरा मंडरा रहा है।

IndiGo एयरलाइन के कुछ और विमान रहेंगे खड़े, इंजन में खराबी आने के कारण… - Some more planes of IndiGo airline will remain grounded due to engine failure…

व‍िमान सेवा बंद होने पर दोषी कौन?

Pratt & Whitney  के इंड‍िया हेड अश्मिता सेठी (Ashmita Sethi) से लोकल लेवल पर MRO सुव‍िधा करने के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा क‍ि भारत हमारे लिए प्र‍ियोर‍िटी वाला देश है।

IndiGo एयरलाइन के कुछ और विमान रहेंगे खड़े, इंजन में खराबी आने के कारण… - Some more planes of IndiGo airline will remain grounded due to engine failure…

हम यहां बड़ा निवेश करने का प्‍लान कर रहे हैं। हम अपने कस्‍टर को सर्व‍िस देने के ल‍िए प्रभावी तरीका तय करेंगे। इससे पहले GO Air के व‍िमान सेवा बंद होने पर कंपनी ने सीधे तौर पर PW को दोषी ठहराया था।

Share This Article