कोलकाता: IndiGo ने बुधवार को कहा कि उसका एक “Airbus A321” विमान जब कोलकाता (Kolkata) के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) पर उतर रहा था तो उसका पिछला हिस्सा जमीन से टकरा (Tail Strike) गया।
यह घटना सोमवार को उस समय हुई जब उड़ान संख्या 6ई1859 ढाका से कोलकाता आ रही थी।
IndiGo ने एक बयान में कहा, “विमान को आकलन और मरम्मत के लिए कोलकाता में ‘ग्राउंडेड’ (खड़ा हुआ) घोषित किया गया। घटना की विस्तार से जांच की जा रही है।”
घटना के समय विमान में 173 यात्री सवार थे
एयरलाइंस (Airlines) ने कहा कि हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
कोलकाता हवाई अड्डे (Kolkata Airport) के सूत्रों ने बताया कि घटना के समय विमान में 173 यात्री सवार थे।
एक ‘टेल स्ट्राइक’ तब होता है जब उड़ान भरने या उतरने के दौरान किसी विमान का पिछला हिस्सा (टेल) जमीन या किसी अन्य स्थिर वस्तु से टकराता है।