IndiGo Noida Airport: किफायती फ्लाइट उपलब्ध कराने वाली देश की सबसे बड़ी एयरलाइन की तरफ से 2024 के आखिर तक अपनी उड़ान शुरू की जा सकती है।
एक बयान के अनुसार नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) ने देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo के साथ एक MOU पर हस्ताक्षर किये। इस करार के अनुसार इंडिगो एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली सबसे पहली एयरलाइन (Airline)होगी।
इस समझौते के अनुसार NIA और इंडिगो, UP और इसके बाहर हवाई संपर्क मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
IndiGo का घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजार का बेस काफी मजबूत
यह एयरपोर्ट दिल्ली से करीब 75 KM दूर वेस्ट UP के गौतमबौद्ध(GautamBudha)नगर जिले के जेवर क्षेत्र में है।
NIA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम IndiGo के साथ इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके काफी खुश हैं।
IndiGo का घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजार का बेस काफी मजबूत है। उन्होंने कहा कि NIA और IndiGo के बीच हुए करार से न केवल हवाई संपर्क को मजबूत करने में मदद करेगी, बल्कि इससे हमारे ग्राहकों को भी नया अनुभव मिलेगा।
NOIDA एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद यह NCR में दूसरा अंतरराष्ट्रीय और तीसरा कमर्शियल एयरपोर्ट होगा।