झारखंड में यहां कर्मियों और शिक्षकों को बिना नोटिस हटाया गया

News Aroma Media
1 Min Read

 हजारीबाग: इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग (Indira Gandhi Girls Residential School Hazaribagh) से 43 कर्मियों और शिक्षकों (Personnel And Faculty) को बिना नोटिस दिए ही बाहर निकालने का मामला सामने आया है।

विवाद बढ़ने पर यह मामला स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव तक भी पहुंचा गया है।

15 दिसंबर को विभाग के सचिव करेंगे स्कूल का दौरा

इस मामले के संबंध में 15 दिसंबर को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (Department of School Education & Literacy) के सचिव स्कूल का दौरा कर सकते हैं। गौरतलब है कि स्कूल में कर्मियों की कमी का आकलन करते हुए समिति के निर्णय पर कुछ माह पूर्व ही इन्हें रखा गया था।

इस संबंध में रांची की आउटसोर्सिंग कंपनी जेएमडी (Outsourcing Company JMD) के GM आशुतोष रंजन ने स्कूल की प्रभारी प्राचार्या कुमारी इंदु से पत्राचार किया है।

इधर, स्कूल की प्रभारी प्राचार्या कुमारी इंदु ने बताया कि पूर्व प्रभारी प्राचार्या तोराबल ने 43 कर्मियों को रखने के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी (Outsourcing Company) से एग्रीमेंट किया था। 20 सितंबर 2022 को स्कूल की गवर्निंग बॉडी की बैठक में इन्हें हटाने का निर्णय लिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article