Indira Gandhi International Airport Delhi: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली (Indira Gandhi International Airport Delhi) को परमाणु बम (Atom Bomb) से उड़ने की अचानक धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया।
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि 5 अप्रैल को दिल्ली के Indira Gandhi International Airport पर एयरलाइंस में चढ़ने से पहले यात्रियों की तलाशी ली जा रही थी। दो यात्रियों ने सिक्योरिटी स्टाफ को धमकी दी कि वह एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ा देंगे।
यात्रियों की तलाशी के समय सिक्योरिटी स्टाफ को धमकी
पुलिस का कहना है कि परमाणु बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ Airport Police Station में कई धारा लगाई गई है।
धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। बता दें कि दिल्ली का Indira Gandhi International Airport देश के सबसे बिजी Airport में से एक है। Airport उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मचना स्वाभाविक है।