!-- afp header code starts here -->
झारखंड

आदित्य विक्रम जायसवाल के नेतृत्व में हुआ इंदिरा गांधी मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन

भविष्य में भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा

रांची: झारखंड प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल के नेतृत्व में रविवार को पंडरा बस्ती के पिस्का मोड़, रातु रोड में इंदिरा गांधी मेगा हेल्थ कैंप लगाया गया।

इसमें मानसिक रोग, नेत्र रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन ,दंत रोग, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ के प्रमुख चिकित्सकों द्वारा मरीजों का हेल्थ चेकअप कर निशुल्क दवाईयां दी गई। इस स्वास्थ्य शिविर में 152 लोगों ने चेकअप कराया।

मौके पर आदित्य विक्रम जायसवाल ने प्रोफेशनल कांग्रेस राजधानी वासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य में भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपना लहू का एक-एक कतरा देश सेवा में न्योछावर कर दिया।

इसलिए आज के दिन पर हमने बलिदान दिवस के तौर पर लोगों की सेवा करके मनाया। आयरिश हॉस्पिटल रांची की टीम ने आंखों की जांच करके लोगों को आंखों से संबंधित बीमारियों के बारे में अवगत कराया और उनके आंख की रोशनी के जांच की मांग की।

डॉ हर्ष ने कान, नाक, गला की जांच की कान से पानी आना सर्दी रहना, लगातार छींक आना इन तरह की बीमारियों के बारे में परामर्श दिया। सदर अस्पताल की टीम की तरफ से ब्लड प्रेशर, शुगर और थायराइड से संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई।

आयरिश हॉस्पिटल रांची की टीम ने आंखों की जांच करके लोगों को आंखों से संबंधित बीमारियों के बारे में अवगत कराया और उनके आंख की रोशनी के जांच की मांग की। इनकी टीम से डॉ शोभा किस्पोट्टा, नेलम, सतीश कुमार, शैलेश कुमार, मोहम्मद शाहनवाज जैसे प्रमुख डॉक्टर मौजूद थे।

मौके पर रांची जिला ग्रामीण अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अख्तर हुसैन, मोनू हुसैन, जुगनू खान, खतीजा खातून, छोटू हुसैन, सूयस सिंहा आदि उपस्थित थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker