नई दिल्ली: कांग्रेस नेता (Congress Leader) जयराम रमेश ने कहा है कि देश में बाघों के बचाव और टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve) अब समृद्ध करने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को दिया।
कांग्रेस नेता ने शनिवार को कहा आज से 50 साल पहले इंदिरा गांधी ने कॉर्बेट में प्रोजेक्ट टाइगर (Project Tiger) की शुरुआत की थी। तब 9 Tiger Reserve थे, आज 53 हैं।
जयराम रमेश ने ट्वीट (Tweet) कर कहा, गिर लायन प्रोजेक्ट (Lion Project) लॉन्च करने के 15 महीने बाद, आज से ठीक 50 साल पहले इंदिरा गांधी ने कॉर्बेट (Corbett) में Project Tiger की शुरुआत की थी, तब 9 Tiger Reserve थे, आज 53 हैं।
Tiger Reserve अब समृद्ध वन क्षेत्रों का एक तिहाई है।
कार्यक्रम करने की तैयारी
देश में टाइगर प्रोजेक्ट की शुरुआत 1973 में हुई थी। जबकि एलीफेंट प्रोजेक्ट (Elephant Project) वर्ष 1992 में लॉन्च हुआ था।
अप्रैल में टाइगर प्रोजेक्ट के पचास साल और Elephant Project के तीस साल पूरे होने के मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्रालय (Ministry of Environment) एक कार्यक्रम करने की तैयारी में है।
इसी सिलसिले में 9 अप्रैल को PM नरेंद्र मोदी कर्नाटक के चुनावी दौरे के दौरान बांदीपुर टाइगर रिजर्व (Bandipur Tiger Reserve) में सफारी की यात्रा करेंगे।
PM Tiger Project के 50 साल पूरे होने के अवसर में मैसूरु और चामराजनगर जिलों में आयोजित होने वाले मेगा इवेंट (Mega Event) की शुरुआत करेंगे।