इस देश की 6 मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्टेंट का यौन उत्पीड़न, टॉपलेस होने को मजबूर…

सभी के सामने एक आदर्श छवि पेश करनी होती है और उसे बरकरार रखने की जिम्मेदारी भी उनके ऊपर होती है, लेकिन सच्चाई किसी से छिपी नहीं हैं

News Aroma Media

Miss Universe Indonesia : एक मॉडल (Model) के जीवन का भी अपना संघर्ष होता है। उन्हें कई सारे हर्डल्स (Hurdles) पार करने पड़ते हैं। हमेशा अपने आप को साबित करना पड़ता है।

सभी के सामने एक आदर्श छवि पेश करनी होती है और उसे बरकरार रखने की जिम्मेदारी भी उनके ऊपर होती है। लेकिन सच्चाई किसी से छिपी नहीं हैं।

दुनियाभर की इन हसीनाओं (Beauties) को प्रताड़ित (Harassed) होना पड़ा है। उनकी मजबूरी का फायदा उठाया जाता रहा है।

ऐसा ही एक मामला मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया कॉन्टेस्ट (Miss Universe Indonesia Contest) से आया है। Miss Universe Indonesia में भाग लेने वाली 6 मॉडल्स ने यौन उत्पीड़न को लेकर पुलिस कंप्लेन्ट कराई है।

इस देश की 6 मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्टेंट का यौन उत्पीड़न, टॉपलेस होने को मजबूर…-Sexual harassment of 6 Miss Universe contestants of this country, forced to go topless…

20 लोगों के सामने मॉडल को टॉपलेस करा दिया

मामले की बात करें को इस शो के Organizers पर आरोप है कि उन्होंने महिला कंटेस्टेंट्स को अश्लील पोज (Obscene Poses) देते हुए और टॉपलेस (Topless) होकर फोटो खिंचाने के लिए फोर्स किया गया।

मॉडल्स ने आरोप लगाया है कि Organizers ने करीब 20 लोगों के सामने उन्हें टॉपलेस करा दिया और उनकी फोटोज लेने लगे।

ऑर्गेनाइजर्स ने मॉडल्स को झांसा दिया और ये कहकर टॉपलेस कराया कि उन्हें फाइनल राउंड के लिए बॉडी चेकअप (Body Checkup) लेना है। इस दौरान महिलाओं के वीडियोज भी बनाए गए। इंडोनेशिया में इस मामले ने अब सियासी मोड़ ले लिया है।

इस देश की 6 मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्टेंट का यौन उत्पीड़न, टॉपलेस होने को मजबूर…-Sexual harassment of 6 Miss Universe contestants of this country, forced to go topless…

बॉलीवुड में #metoo movement के तहत कई सारे खुलासे

Indonesia एक इस्लामिक कंट्री (Islamic Country) है और यहां पर काफी समय से ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स (Beauty Contests) का विरोध होता रहा है।

ऐसे में अब ये मुद्दा जैसे-जैसे लोगों तक पहुंच रहा है सभी काफी गुस्सा कर रहे हैं। जब इस मामले में Organizers से प्रतिक्रिया मांगी तो उनकी तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया।

इस देश की 6 मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्टेंट का यौन उत्पीड़न, टॉपलेस होने को मजबूर…-Sexual harassment of 6 Miss Universe contestants of this country, forced to go topless…

ना तो कंपनी ने मालिक में इसपर कुछ कहना जरूरी समझा और ना तो स्पोक्सपर्सन (Spokesperson) ने इसपर कुछ कहा। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि अब ऑर्गेनाइजेशन जागा है और उसने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि ग्लैमर इंडस्ट्री में इस तरह सैक्शुल हैरासमेंट (Sexual Harassment) और कास्टिंग काउच (Casting Couch) का मुद्दा अब बढ़ गया है।

ऐसा नहीं था कि ये पहले नहीं होता था। बस पहले महिलाएं इस बारे में कुछ भी कहने में संकोच करती थीं।

लेकिन सोशल मीडिया के आने के बाद कई सारी पीड़ित महिलाओं ने अपने हैरासमेंट के बारे में खुलासे किए। बॉलीवुड में तो #metoo movement के तहत कई सारे स्टार्स के बारे में खुलासे हुए।