दिल्ली आंदोलन में 100 गैरकिसान संगठनों की घुसपैठ चिंताजनकः सुशील मोदी

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दिल्ली आंदोलन में 100 गैर किसान संगठनों की घुसपैठ चिंताजनक है।

किसानों की चिंताएं दूर करने के लिए केंद्र सरकार गंभीर है, लेकिन पुरस्कार वापसी की धमकी माहौल बिगाड़ने वाली है।

गुरुवार को सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि किसानों को स्थानीय मंडी और देश के खुले बाजार में कहीं भी सबसे अच्छे दाम पर फसल बेचने की आजादी देने वाले कृषि कानून को लेकर ज्यादातर चिंताएं निराधार या राजनीति प्रेरित हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब-हरियाणा के किसानों की आशंका दूर करने में लगी है।

उनके प्रतिनिधियों से सरकार का शीर्ष नेतृत्व जब पूरी गंभीरता और सहानुभूति के साथ लगातार बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास कर रहा है, तब पुरस्कार वापसी से दबाव बनाने की कोशिश माहौल बिगाड़ कर टकराव बढाने की नीयत जाहिर करती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि कानून और इसकी मंशा को “गंगा की तरह पवित्र” कहा, लेकिन किसान आंदोलन की नीयत अमृतसर साहिब जैसी खालिस नहीं लगती।

Share This Article