पंजाब: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan Border) पर पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ करने वाले एक व्यक्ति को मार गिराया।
घुसपैठिए के पास एक इम्पोर्टेड पंप गन (Imported Pump Gun) बरामद हुई। इस साल घुसपैठ की यह पहली कोशिश है, जिसे बीएसएफ ने विफल कर दिया।
मारे गए घुसपैठिए के पास से एक पंप गन बरामद हुई
घुसपैठ की यह घटना अमृतसर सेक्टर के BPO चन्ना में हुई है। BSF की 73 बटालियन के जवान सीमा पर गश्त कर रहे थे।
इसी बीच घने कोहरे में उन्हें किसी के आने का आभास हुआ। यह घुसपैठिया भारतीय सीमा से 500 मीटर अंदर बने सुरक्षा घेरे तक पहुंच गया था।
BSF जवानों के शोर मचाने पर घुसपैठिए ने छिपने की कोशिश की। इसलिए जवानों को फायरिंग (Firing) करनी पड़ी। मारे गए घुसपैठिए के पास से एक पंप गन बरामद हुई है।