रांची: चार दिवसीय छठ महापर्व में महंगाई का असर सार्फ दिख रहा है। सूप-दौरा, मिट्टी के दीये और बर्तन सभी कुछ पिछले वर्ष की तुलना में काफी बढ़ गये हैं।
फलों और सब्जियों की कीमत भी आसमान छू रही है। तोरपा निवासी अनिल भगत बताते हैं कि एक बार व्रत करने में कम से कम दस हजार रुपये का खर्च आता है।
इस वर्ष तो पूजा का बजट और बढ़ जायेगा।
बाजार में इस समय सूप 125 से 150 रुपये प्रति पीस, दौरा 200 से 250 रु, मिट्टी के दीये दो रुपये प्रति पीस, केला 40 से 50 रुपये दर्जन, संतरा 90 से 100 रु प्रति किलो, अनार 140 से 150 रु, नाशपाती 150 रु, सेव 120 से 150 रु प्रति किलो के भाव से बाजार में बिक रहे हैं। इसी प्रकार देसी घी से लेकर पूजन सामग्री की कीमतों में भी काफी इजाफा हुआ है।