रांची: मार्च महीने के पहले ही दिन ही गैस की कीमतों (Gas Prices) में बढ़ोतरी की गई। और अब दूध की कीमतों (Milk Prices) में भी बढ़ोतरी होने की खबरें सामने आ रही है। सुधा के दूध (Sudha’s Milk) की कीमत में प्रति लीटर 2 से 3 रुपये वहीं पनीर (200 ग्राम) 10 रुपये महंगा हो गया।
डेयरी ने विज्ञापन जारी कर दी जानकारी
Sudha Dairy ने एक विज्ञापन जारी कर कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी दी। झारखंड व बिहार (Jharkhand and Bihar) में बढ़ी हुई कीमत 4 मार्च यानी आज से प्रभाव में या गई है।
जानिए किस चीज में कितनी हुई बढ़ोतरी
– सुधा टोंड दूध,सुधा हेल्थी के 1 लीटर दूध की कीमत 51 रुपये होगी, वहीं इसके आधे लीटर की कीमत 26 रुपये हो गई है।
– सुधा डबल टोंड दूध,सुधा स्मार्ट आधे लीटर की कीमत 24 रुपये तय की गई है।
– सुधा स्टैंडर्ड दूध, सुधा शक्ति के 1 लीटर की दूध की कीमत अब 58 रुपये होगी। वहीं आधे लीटर की कीमत 29 रुपये तय की गई है।
– सुधा फुल क्रीम,सुधा गोल्ड के 1 लीटर की दूध की कीमत अब 63 रुपये होगी। वहीं आधे लीटर की कीमत 32 रुपये होगी।
– सुधा पनीर (Sudha Paneer) के 200 ग्राम की अब 85 रुपये और 500 ग्राम की 200 रुपये तय की गई है।
इससे पहले दिसंबर में हुई थी बढ़ोतरी
बता दें कि इससे पहले 21 दिसंबर 2022 को ही सुधा के स्टैंडर्ड दूध की कीमत (Sudha’s Standard Milk Price) में बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, 11 अक्टूबर 2022 को उसके दूग्ध उत्पादों की कीमत बढ़ाई गई थी।