पटना : ग्राहकों को एक बार फिर से ज़ोर का झटका लगा है। दूध की कीमतों (Milk Prices) में इजाफा हो गया है।
EID के मौके पर बिहार के दूध उपभोक्ताओं को महंगाई की मार EID के रूप में मिली है।
इस बार प्रति लीटर तीन से चार रुपये का इजाफा किया गया है। आपको बता दें कि सुधा के सभी प्रकार के दूध के दामों में बढ़ोतरी हुई है।
हालांकि यह EID के बाद यानी कि 24 अप्रैल से लागू किया जाएगा। इसको लेकर लोग थोड़े नाराज़ दिख रहे रहे हैं।
62 रुपये प्रति लीटर हो गया सुधा गोल्ड
दूध पर दाम बढ़ोतरी के बाद सुधा गोल्ड (Sudha Gold) 59 रुपये से बढ़कर 62 रुपये प्रति लीटर (Per Liter) हो गया है।
आधा लीटर की बात करें, तो 30 रुपये से बढ़कर 32 रुपये हो गया है। सुधा शक्ति पहले 51 रुपये में मिलता था, लेकिन बढ़ोतरी के बाद अब 54 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
वहीं आधा लीटर की बात करें तो 26 रुपये से बढ़कर 28 रुपये हो गया है। सुधा गाय का दूध 48 रुपये से बढ़कर 52 रुपये प्रति लीटर हो गया है, वहीं आधा लीटर 25 रुपये से बढ़कर 27 रुपये हो गया है।
सुधा टोंड (Sudha Tond) पहले 46 रुपये में मिल जाता था, लेकिन अब यह बढ़कर 49 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। वहीं आधा लीटर 24 रुपये से बढ़कर 26 रुपये में मिलेगा।
चाय स्पेशल (Chai Special) की बढ़ोतरी 45 रुपये से 48 रुपए प्रति लीटर हो गई है, तो वही आधा लीटर 23 रुपये से बढ़कर 25 रुपये हो गया है।
बटर के रेट में भी हुई बढ़ोतरी
इसके अलावा बटर (Butter) 100 ग्राम का पैकेट 48 रुपये से 56 रुपये हो गया है। पनीर (Paneer) 200 ग्राम का पैकेट पहले 75 रुपये में मिलता था अब 85 रुपये में मिलेगा और घी (Ghee) 295 रुपये में आधा लिटर मिलता था अब 315 में मिलेगा।
इसके अलावा अन्य किसी भी प्रोडक्ट पर दाम फिलहाल नहीं बढ़े हैं।
सुधा डेयरी के प्रति लोगों में नाराजगी
बिहार में लोकप्रिय ब्रांड Sudha Dairy का दूध हर कोई इस्तेमाल करता है। हर घर में चाय से लेकर खीर-सेवई तक बिना दूध के संभव नहीं है।
दाम की बढ़ोतरी के बाद सुबह चाय की चुस्की लेना भी महंगा हो जो जाएगा। वहीं बढ़ी हुई कीमतों पर उपभोक्ताओं ने नाराजगी जताई है।
उनका कहना है कि बढ़ी हुई कीमतों से घर का बजट प्रभावित होगा। जगनपुरा के रहने वाले प्रिंस बताते हैं कि दूध की कीमत आसमान छू रही है।
अब, मुझे हर महीने दूध खरीदने या फिर दूसरे ब्रांडों पर स्विच करने के लिए एक्सट्रा बोझ बढ़ने वाला है। बता दें कि Sudha Dairy ने पिछली बार 10 अक्तूबर 2022 को दूध की किमतों में बढ़ोतरी किया था।