योजनाओं को लेकर में किसी भी तरह की समस्या हो तो प्रशासन को करें सूचित: उपायुक्त

News Aroma Media
2 Min Read

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में स्वययसेवी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जिले में कार्यरत विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे।

मौके पर उक्त संस्थाओं द्वारा संचालित विविध योजनाएं उनके कार्य क्षेत्र की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

डीसी ने कहा कि जिले के समग्र विकास में स्वयंसेवी संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

जिले में कार्यरत किसी भी स्वयंसेवी संस्था को अपनी योजनाओं के कार्यान्वयन में किसी भी तरह की समस्या सामने आये, तो तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करें।

जिला प्रशासन हरसंभव मदद कर उनकी समस्याओं का समाधान करेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान सिनी संस्थान द्वारा बताया गया कि बाल संरक्षण से सम्बंधित कल्याणकारी प्रयास जारी है।

साथ ही बच्चो के विकास के लिए भी जिला समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर बेहतर कार्य किये जा रहे हैं।

इसके साथ ही प्रदान, लीड्स, एनबीजेके, महिला विकास व अन्य एन,जीण द्वारा शिक्षा व कृषि सम्बन्धित किये गए कार्यों की जानकारियां साझा की गई।

मौके पर उपायुक्त ने बताया  कि कृषिए शिक्षा व ग्रामीण विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्यों के लिए सभी का संयुक्त प्रयास महत्वपूर्ण है।

विशेषकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति में योगदान किया जा सकता है।

डीसी ने बताया कि प्रशासन जिले में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्य योजना बना रही है।

इसके साथ ही पोषण के क्षेत्र में भी उचित रूप से कार्यो का क्रियान्वयन किया जाना चाहिए।

साथ ही उन्होंने बताया कि कुपोषित बच्चो की देखभाल के लिए एमण्टीण्सी सेंटरों में की गई व्यवस्थाओं का अनुश्रवण किया जाएगा।

Share This Article