लखनऊ के निजी स्कूल में बम की सूचना, पुलिस ने बताया…

News Aroma Media
2 Min Read

Bomb in Lucknow School : दिल्ली, नोएडा के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ के स्कूल को धमकी मिली है। लखनऊ के स्कूल में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया।  इस मामले की जानकारी कंट्रोल रूम पर पुलिस को स्कूल प्रबंधन की ओर से दी गई। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि ईमेल भेजकर लखनऊ के Amity school को धमकी मिली है।

पुलिस ने बताया…

आनन फानन में वहां बम स्क्वायड और पुलिस को भेजकर जांच कराई गई। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।  पहले कॉलेज प्रशासन इसे मॉक ड्रिल बताता रहा।  वहीं पुीलिस का कहना है कि वृंदावन योजना स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को मेल मिला था, जिसमें बम होने की सूचना दी गई थी।  सूचना मेल के माध्यम से मिली थी। जांच के बाद सूचना फर्जी पाई गई है।  साइबर टीम, एटीएस व एसटीएफ इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर मेल कहां से और किसने भेजा।

Share This Article