शमी के बारे में शाम तक मिलेगी जानकारी, हाथ नहीं उठा पा रहे : कोहली

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

एडिलेड: भारतीय टीम को शनिवार को आस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के साथ ही एक और बड़ा झटका लगा है।

उसके अहम गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हो गए हैं जिनके बारे में शाम को सारी जानकारी मिल पाएगी।

बल्लेबाजी करते हुए शमी को पैट कमिंस की गेंद दाहिने हाथ की कलाई पर लगी और इसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए।

उन्होंने फिर गेंदबाजी भी नहीं की। कप्तान कोहली ने मैच के बाद कहा कि उनका स्कैन होगा और शाम को उनके बारे में जानकारी मिलेगी।

कोहली ने कहा, शमी पर कोई खबर नहीं है। उनका अभी स्कैन होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

वह हाथ भी नहीं उठा पा रहे हैं। हम स्कैन कराएंगे और हमें शाम को उनके बारे में जानकारी मिलेगी।

शमी अगर 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं तो यह भारत के लिए बड़ा झटका है।

कोहली अब बाकी के तीन टेस्ट मैचों में नहीं होंगे।

उनके जाने से बल्लेबाजी कमजोर होगी। अगर शमी नहीं रहते हैं तो भारत की गेंदबाजी पर भी असर पड़ेगा।

Share This Article