खूंटी: बैंक ऑफ इंडिया की गोविंदपुर शाखा के तत्वावधान में कर्रा प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत भवन में मंगलवार को ग्राम स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों को बैंकिंग फ्राॅड से बचने के उपायों की जानकारी दी गयी।
बैंक की खूंटी शाखा से आये मुख्य अतिथि विक्रम नायक ने कहा कि झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कृषि ऋण माफी के लिए प्रज्ञा केन्द्र या सीएससी में अपना राशन कार्ड व आधार कार्ड लेकर जाएं व एक रूपये जमा कर रसीद बैंक में जमा करें।
शाखा प्रबंधक अमर प्रदीप आइंद ने कहा कि लोग बैंक में रुपये की जमा निकासी व खाता खुलवाने के साथ ही अटल पेंशन योजना के लिए 18 से 40 वर्ष ए प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना व जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा प्रज्ञा केन्द्र के बैंक बीसी से कराएं।
दुर्घटना से मृत्यु हो जाने के उपरांत नोमनी को दो लाख रुपए की बीमा राशि दी जायेगी। इसके लिए 12 रुपए व 330 रुपए की सलाना राशि बीमा कंपनी को देनी होगी।
पैसा रखने के फायदे ए साथ ही बैंकिंग फ्रॉड से बचने के उपाय भी अधिकारियों ने बताये।