Election Commission of India : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार खूंटी में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVM) एवं वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (VVPAT) के साथ ही निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण विषयों के प्रचार प्रसार को लेकर जागरूकता वाहन सह मोबाइल डिमोंस्ट्रेशन वाहन का संचालन किया जा रहा है।
EVM मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से जिले के खूंटी एवं तोरपा विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में EVM-VVPAT के संबंध में सभी जरूरी जानकारी मतदाताओं को उपलब्ध करायी जा रही है।
इसके साथ ही जिले के समाहरणालय, विकास भवन व अनुमंडल कार्यालय में EVM प्रदर्शन केंद्र स्थापित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसके माध्यम से मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया, EVM और VVPAT से संबंधित जानकारी दी जा रही है।