जून तिमाही में Infosys का मुनाफा 11 फीसदी बढ़कर 5,945 करोड़ रुपये रहा

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी Infosys ने चालू वित वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है।

Infosys का June तिमाही में मुनाफा (Profit) 11 फीसदी बढ़कर 5,945 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष (Financial Year) की समान तिमाही में कंपनी को 5,362 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

जून तिमाही में Infosys का मुनाफा 11 फीसदी बढ़कर 5,945 करोड़ रुपये रहा-Infosys profit up 11 percent at Rs 5,945 crore in June quarter

चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राजस्व वृद्धि अनुमान 3.5 फीसदी

कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में बताया कि वित वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ (Integrated Net Profit) 11 फीसदी बढ़कर 5,945 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 5,362 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

बहरहाल, कंपनी ने वृहद अनिश्चितताओं के बीच चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राजस्व वृद्धि (Revenue Growth) अनुमान 3.5 फीसदी कर दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 20.8 फीसदी रहा

Infosys ने बताया कि वित वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी की आमदनी 10 फीसदी बढ़कर 37,933 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 34,470 करोड़ रुपये रही थी। इसके अलावा कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन (Operating Margin) 20.8 फीसदी रहा है।

Share This Article