US ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली पोलिश महिला बनीं Inga switec

News Alert
2 Min Read

न्यूयॉर्क: विश्व (World) की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्विएटेक (Women’s tennis player Iga Swiatek) ने न्यूयॉर्क में चल रहे यूएस ओपन के Quarter-Finals में प्रवेश कर लिया है।

स्विएटेक ने सोमवार रात खेले गए अंतिम 16 मुकाबले जूल निमेयर को शिकस्त दी।

लुई आर्मस्ट्रांग स्टेडियम (Louis Armstrong Stadium) में खेले गए इस मुकाबले में स्विएटेक ने निमेयर को 2-6, 6-4, 6-0 से हराया।

इस जीत के साथ ही स्विएटेक US Open के क्वार्टर फाइनल (Quarter-Finals) में पहुंचने वाली पहली पोलिश महिला बन गईं।

स्विएटेक का अंतिम आठ में मुकाबला बुधवार को जेसिका पेगुला से होगा

मैच के बाद स्विएटेक (Swiatec) ने संवाददाताओं से कहा, “ईमानदारी से कहूं तो दूसरे सेट के शुरू में मुझे लगा जैसे मैं बस थोड़ी कम गलतियाँ कर रही हूँ, हालांकि निमेयर की आक्रामकता भी कुछ कम हो गई थी और मेरे लिए सिर्फ गेंद को खेलना आसान था। मैंने अपने अवसरों का थोड़ा अधिक उपयोग किया।”

- Advertisement -
sikkim-ad

 

स्विएटेक (Swiatec) ने कहा, “मुझे सिर्फ इस बात पर गर्व है कि मैंने उम्मीद नहीं खोई। मुझे उसे पीछे धकेलने में मुश्किल हुई।

मुझे खुशी है कि इसने काम किया। मैंने अपने अनुभव का इस्तेमाल पूरे मैच (Match) में अपने स्तर को बनाए रखने के लिए किया।”

Share This Article