कोडरमा: Sadar Hospital (सदर अस्पताल) गेट के समीप शुक्रवार सुबह पांच बजे एक Newborn Baby (नवजात बच्ची) मिली।
सूचना पर पहुंची Koderma Police (कोडरमा थाना पुलिस) ने बच्ची को Child Line (चाइल्ड लाइन) की मदद SNU वार्ड में भर्ती कराया है।
बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ
संभावना जताई जा रही है कि किसी अविवाहिता (Unmarried) ने बच्ची को जन्म (Birth) देकर उसे अस्पताल गेट (Hospital Gate) के बाहर स्थित होटल के समीप रख दिया गया।
इस संबंध में सदर अस्पताल (Sadar Hospital) की चिकित्सक भारती सिन्हा ने बताया कि बच्ची बिल्कुल स्वस्थ (Healthy) है।
बच्ची 12 से 14 घंटे की बतायी जा रही है। पुलिस उसकी माता या परिजनों की खोजबीन में लगी है।