लातेहार में मासूम ने निगला सिक्का, मौत

News Aroma Media
1 Min Read

लातेहार: सदर थाना (Sadar Thana) क्षेत्र की शिशि पंचायत (Panchaayat) अंतर्गत जिरमनियाटांड़ गांव के जितेंद्र उरांव के पुत्र हिमांशु उरांव (Himanshu Oraon) (3 वर्ष) की मौत बुधवार को एक रुपए का सिक्का (Coin) निगलने से हो गई।

सिक्के लेकर खेल रहा था

परिजनों ने बताया कि सुबह हिमांशु घर से कुछ सिक्के (Coins) लेकर खेल रहा था। घर से बाहर खेलने के क्रम में कुछ छोटे बच्चे उसके साथ खेलते-खेलते आंगनबाड़ी केंद्र (Anganwadi Center) के पास जा पहुंचे।

वहां खेलने के दौरान हिमांशु ने गलती से सिक्का (Coins) मुंह में रखकर निगल लिया। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी।

जानकारी मिलने के बाद परिजन उसे घर लाए और देहाती जुगाड़ से सिक्का निकालने का प्रयास करने लगे, परंतु जानकारी के अभाव में सिक्का गले के श्वास नली में जा फंसा।

आनन-फानन में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया, जहां जांचकर डॉक्टरों (Doctors) ने उसे मृत घोषित कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article