Innova Crysta और Fortuner की कार हुई महंगी

News Alert
2 Min Read

नई दिल्ली: कंपनी ने Innova Crysta और Fortuner महंगी कर दी है। Toyota Kirloskar Motor Company की ये दोनों ही अपनी टॉप सेलिंग कारें है।

Toyota Kirloskar Motor ने Innova Crysta का अपडेटेड वर्जन भी लाने वाली है। अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने से पहले कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ा दी है।

Innova Crysta and Fortuner

अपडेटेड वर्जन की देखे कीमत

कंपनी ने Innova Crysta MPV की कीमत 23,000 रुपये बढ़ाई है। वहीं Fortuner 77,000 रुपये तक महंगी हो गई है।

प्राइस हाइक के बाद Innova Crysta की शुरुआती कीमत 17.45 लाख रुपये हो गई है। वहीं टॉप वेरियंट की कीमत 23.83 लाख रुपये हो गई है। Innova Diesel मॉडल 19.13 लाख रुपये में उपलब्ध है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Fortuner Legend 4X 2 AT, Legend 4×4 AT और GR Sport 4X 4 AT Diesel Variants की कीमत में अधिकतम 77,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

अब ये मॉडल क्रमश: 42.82 लाख रुपये, 46.54 लाख रुपये और 50,34 लाख रुपये में उपलब्ध हैं। Toyota Camry Hybrid और Vellfire Hybrid की कीमतों में भी क्रमश: 90,000 रुपये और 1,85,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

अब, Hybrid Sedan की कीमत 45.25 लाख रुपये और Luxury MPV की कीमत 94,45,000 रुपये है। ध्यान दें कि उपरोक्त सभी कीमतें Ex-Showroom हैं।

Innova Crysta and Fortuner

Toyota Fortuner की बात करें तो 7-Seater SUV दो पेट्रोल (2.7एल) वैरिएंट- 4X 2 MT और 4 गुना 2 एटी में आती है। ये मॉडल अब क्रमश: 32.59 लाख रुपये और 34.18 लाख रुपये में उपलब्ध हैं।

4 X 2 MT और AT Diesel Variants की कीमत क्रमश: 35.09 लाख रुपये – 37.37 लाख रुपये है। जहां 4×4 Manual Diesel Variants की कीमत 38.93 लाख रुपये है, वहीं 4×4 Automatic Diesel Model की कीमत 41.22 लाख रुपये है।

Share This Article