थाने में तैनात दारोगा गिरफ्तार, प्रेमिका से किया था शादी का वादा

Digital Desk
2 Min Read
2 Min Read
#थाने में तैनात दारोगा गिरफ्तार

Hajipur sexual harassment Crime : यौन उत्पीड़न के आरोप में वैशाली पुलिस ने बिदुपुर थाने में तैनात एक दारोगा को शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दारोगा जमुई जिला का निवासी बताया जा रहा है।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

दारोगा पर आरोप है कि उसने बेगूसराय की लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने का झांसा देकर यौन शोषण किया था। पीड़ित लड़की को सूचना मिली कि उसे धोखा देकर आरोपित दारोगा किसी अन्य लड़की के साथ मार्च में शादी करने वाला है। इसके बाद लड़की ने महिला थाने में आरोपित दारोगा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिक के आधार पर पुलिस ने बिदुपुर थाने में तैनात दारोगा को शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया।

मेडिकल टेस्ट और आगे की कार्रवाई

शनिवार की रात करीब 10 बजे गिरफ्तार दारोगा का सदर अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर मेडिकल कराया जा रहा है। आगे की कार्रवाई वरीय अधिकारी के आदेश पर की जाएगी। इस संबंध में एसपी से बात करने की कोशिश की गई पर बात नहीं हो सकी। उन्होंने वाट्सएप मैसेज का भी जवाब नहीं दिया। डीएसपी ने कहा कि हमें इस बारे में जानकारी नहीं है।

Share This Article