इंस्टाग्राम जल्द ला रहा नया फीचर, जानिए यूजर्स को क्या-क्या होगा फायदा…

इंस्टाग्राम 'मेटा वेरिफाइड' नाम के एक फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो यूजर्स को केवल वेरिफाइड लोगों की पोस्ट फीड में देखने का ऑप्शन देगा

News Aroma Media
3 Min Read

Instagram New Feature: इंस्टाग्राम (Instagram) यूज़ करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी के साथ इंस्टाग्राम भी अपने फीचर्स को अपडेट (Instagram Feature Update) कर रहा है।

इंस्टाग्राम ‘मेटा वेरिफाइड’ (Meta Verified) नाम के एक फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो यूजर्स को केवल वेरिफाइड लोगों (Verified Users) की पोस्ट फीड में देखने का ऑप्शन देगा।

इंस्टाग्राम जल्द ला रहा नया फीचर, जानिए यूजर्स को क्या-क्या होगा फायदा…-Instagram is bringing a new feature soon, know what will be the benefits for the users…

 

इन लोगों को होगा फायदा

इस फीचर से क्रिएटर्स (Creators) और बिजनेस (Business Person) करने वाले लोगों को फायदा होगा क्योकि इसकी मदद से उनकी Reach बढ़ेगी और यूजर्स उनकी पोस्ट को आसानी से मेटा वेरिफाइड’ के अंदर देख पाएंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी (Instagram Head Adam Mosseri) ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल में कहा कि हम इस फीचर की टेस्टिंग यूजर्स को नया कंट्रोल और क्रिएटर्स और बिजनेस करने लोगों को डिस्कवर करने में मदद के लिए कर रहे हैं।

नया फीचर आपको APP के मेन पेज के टॉप लेफ्ट में मिलेगा जहां से अभी तक आप फीड को Following और Favorites के बीच फ़िल्टर कर पाते थे।

इसी के अंदर आपको Meta verified नाम का फीचर जल्द मिलेगा। कंपनी का ये फीचर यूजर्स को Subscription खरीदने के लिए भी प्रेरित करेगा।

भारत में मेटा Verified के लिए मोबाइल पर हर महीने 699 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। WEB पर ये चार्ज 599 रुपये है। सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को कंपनी ब्लू चेकमार्क (Blue Checkmark), बेहतर सपोर्ट और फ्रॉड से बचाने में मदद करती है।

इंस्टाग्राम जल्द ला रहा नया फीचर, जानिए यूजर्स को क्या-क्या होगा फायदा…-Instagram is bringing a new feature soon, know what will be the benefits for the users…

जल्द आएगा ये फीचर भी

जल्द आपको कमेंट्स में पोल क्वेश्चन फीचर (Comments Poll Question Feature) मिलेगा। यानि आप Comments में लोगों की राय किसी विषय पर जान पाएंगे कि वे क्या चाहते हैं।

Instagram ने अपने इंस्टाग्राम यूनिवर्सिटी सेशन (Instagram University Session) के दिल्ली संस्करण में ये बतया कि कंपनी जल्द ऐप में नये फीचर्स जोड़ने वाली है।

इंस्टाग्राम जल्द ला रहा नया फीचर, जानिए यूजर्स को क्या-क्या होगा फायदा…-Instagram is bringing a new feature soon, know what will be the benefits for the users…

फिलहाल कंपनी इन फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है जो जल्द सभी को मिलेंगे। आने वाले समय में आपको ऐप में बर्थडे, ऑडियो नोट, सेल्फी वीडियो नोट और स्टोरी (Birthday, Audio Note, Selfie Video Note and Story) के लिए मल्टी लिस्ट फीचर मिलेगा।

इसके अलावा, हाल ही में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Meta CEO Mark Zuckerberg) ने अपने Broadcast  चैनल के जरिए एक और अपकमिंग फीचर के बारे में बताया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply