Instagram New Feature for Reels : Meta के सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम (Social Media App Instagram) को भारत के लगभग 61% लोग इस्तेमाल करते है।
इसके पास यूनिक और लोगों को व्यस्त करने वाले फीचर्स हैं। बता दें कि पहले Instagram पर जब एक से अधिक फोटो एक साथ पोस्ट की जाती थी, तब पहली फोटो के अलावा किसी अन्य पोस्ट पर गाने ऐड (Add Songs) नहीं होते थे, लेकिन अब इस नए Update की बदौलत ग्रिड में सभी पोस्ट पर गाने लगाए जा सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर आया Add Yours स्टिकर
इस फीचर में यूजर्स को एक ही गाना सभी पोस्ट में Add करने का विकल्प मिलेगा। बता दें कि हर एक पोस्ट के लिए अलग-अलग गाने का Option नहीं होगा।
इस New Feature को धीरे-धीरे करके सभी जगहों पर लाया जा रहा है, कुछ दिनों सभी लोग इस फीचर का आनंद ले पाएंगे।
गौरतलब है कि इंस्टाग्राम Add Yours स्टिकर नाम से एक फीचर जल्द लाने वाला है। इस फीचर से सबसे ज्यादा फायदा Reel बनाने वालों को मिलेगा।
इस फीचर से अगर फैंस अपने क्रिएटर्स के प्रांप्ट पर रील बनाना चाहते हैं तो वह New Reel बना सकता हैं और उसे क्रिएटर के पेज पर Highlight किया जा सकेगा। हालांकि, इसमें क्रिएटर की मर्जी भी देखनी होगी क्योंकि अगर Creator उसे हाईलाइट नहीं करेगा तो रील नहीं दिखाई देगी।
10 हाईलाइट्स उपलब्ध होंगे
Instagram के इस फीचर की मदद से फैन को अपने फेवरेट क्रिएटर (Favorite Creator) के पेज पर आने का मौका मिलेगा।
वहीं, Creator के पास ऐसे 10 Highlights उपलब्ध होंगे जिसे वो पेज पर दिखा सकता है, इसके साथ ही अगर कोई फैन अपने फेवरेट क्रिएटर के पेज पर जैसे ही हाईलाइट होगा उसे Notification मिल जाएगा।
इंस्टाग्राम यूजर्स की प्राइवेसी (Privacy of Instagram Users) का ख्याल रखते हुए DM में रेस्ट्रिक्शन लगाने की तैयारी की गई है। इसकी बदौलत Non Followers एक दिन में एक से अधिक मैसेज सामने वाले को नहीं भेज पाएंगे।