Instagram server is down: Instagram का सर्वर डाउन (Instagram Server Down) होने के कारण दुनियाभर के लाखों यूजर्स परेशान रहे । मंगलवार शाम 5:14 बजे के आसपास, यूजर्स ने App में login करने और होम फीड रिफ्रेश करने में कठिनाई का सामना किया। 2000 से अधिक यूजर्स ने इस समस्या की रिपोर्ट की है।
Meta के इस फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर रोजाना 20 करोड़ से अधिक सक्रिय यूजर्स हैं। सर्वर में आई दिक्कत के कारण यूजर्स को फोटो और वीडियो अपलोड करने में मुश्किल हो रही थी। 27 प्रतिशत यूजर्स ने कहा कि उन्हें instagram पर कंटेंट शेयर करने में दिक्कत आ रही है।
कई बार सर्वर में आई हैं समस्याएं
48 प्रतिशत यूजर्स ने APP का उपयोग करने में कठिनाई का जिक्र किया, जबकि 25 प्रतिशत ने सर्वर एक्सेस में परेशानी की बात कही।
इससे पहले भी कई बार Facebook और Instagram के सर्वर में समस्याएं आई हैं, जिससे लाखों यूजर्स को परेशानी हुई थी। हालांकि, Meta की ओर से इस तकनीकी समस्या के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।